● चौपाल में थाना प्रभारी चक्रधरनगर ग्रामीणों को किये ऑनलाइन फ्रॉड से सचेत….
रायगढ़,15 दिसम्बर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.12.2023 को ग्राम एकताल में “पुलिस जन चौपाल” आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित आए ग्रामीणों को थाना प्रभारी द्वारा विविध अपराधों की जानकारी दी गई । थाना प्रभारी द्वारा ग्रामवासियों को विशेष कर मोबाइल व आनलाइन होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने, साइबर क्राइम, रकम दोगुना करने की बात करने वालों, फेरी वालों व अजनबी व्यक्तियों से सोना चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने की हिदायत दी गई।
चौपाल में थाना प्रभारी द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद करते हुए रहवासियों से उनकी समस्याएं, शिकायतों पर चर्चा किया गया और रहवासियों को गांव में किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधियां होने पर 112 या थाने में काल कर जानकारी देने कहा गया जिससे कार्यवाही की जा सकें । थाना प्रभारी द्वारा चौपाल में ग्रामीणों को सुरक्षित यातायात के लिये शराब पीकर वाहन न चलाने और तेज गति से वाहन चलाने से बचने की हिदायत दी गई और नशा से दूर रहने कहा गया ।बच्चों को शिक्षित कर जीवन स्तर सुधारने का प्रयास करने पर विशेष ज़ोर दिया गया उक्त कार्यक्रम में ग्राम एकताल के सरपंच प्रतिनिधि हिमांशु चौहान ,ग्राम के मुखिया , पटेल,प्रधान, कोटवार एवम् 100/150 ग्रामीण तथा थाना चक्रधरनगर से प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूत, आरक्षक सुशील यादव उपस्थित रहे ।
[metaslider id="347522"]