कोरबा,15 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ पुलिस के गुम इंसान खोज अभियान संदेश का अनुपालन करते हुए कुसमुंडा पुलिस ने सनसनीखेज ढंग से विकास नगर से अपहृता 6 वर्षीय मासूम को कोरबा रेलवे स्टेशन में अपहर्ता महिला के चंगुल से मुक्त कराकर उसके पालक को सुपुर्द करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विगत 10 दिसंबर को सुबह रामप्रसाद यादव उम्र 35 तथा उसकी पत्नी लता यादव 32 भिक्षार्जन में दो वर्षीय बच्चे को लेकर निकले थे। जबकि उसका 6 वर्षीय पुत्र महेश खेल रहा था। उसी समय सरकंडा बिलासपुर निवासी महिला कमला वंशकार उम्र 40 पति रघु वंशकार मासूम महेश को अपहरण कर अपने साथ लेकर चली गई।
कोरबा में कुछ दिन रूकने के बाद आज सुबह 8 बजे के लगभग ट्रेन से उक्त मासूम महेश को लेकर निकलने वाली थी कि मुखबिर से मिली सूचना पर एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में कुसमुंडा टीआई मनीष नागर ने प्रधान आरक्षक दिनेश डहरिया, आरक्षक धीरज पटेल को कोरबा स्टेशन भेजकर आरोपी महिला को दबोचवा लिया। आरोपिया को अपराध क्रमांक 252/23 धारा 363, 365 भादवि के तहत रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]