छुरीकला कोरबा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

कोरबा, 15 दिसंबर । अखिल विश्व गायत्री परिवार छुरी कला कोरबा के द्वारा 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था । जिसमें यह महायज्ञ प्रथम दिवस कलश यात्रा के माध्यम से प्रारंभ होकर द्वितीय दिवस महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार देव पूजन एवं तृतीय दिवस 12 दिसंबर को 24 000 दीपक से दीप यज्ञ संपन्न किया गया ।

दीप यज्ञ में विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से दीपदान कार्यक्रम को संपन्न किया गया इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने कहा कि वैचारिक अंधकार को दूर करने के लिए भी एक दीपक अपने अंदर जलाने की आवश्यकता है । दिया प्रकाश फैलाकर अपना परिचय देता है । दिया स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश बांटने का कार्य करता है हम सभी का जीवन भी त्याग मय होना चाहिए दीप यज्ञ कार्यक्रम के इस अवसर पर लगभग 4000 से अधिक श्रद्धालु गायत्री परिवार परिजन एवं विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता जिसमें महिला मंडल युवा मंडल डिवाइन ग्रुप दिया मंडल विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भागीदारी किये।

कार्यक्रम का समापन 13 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे किया गया जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए टोली की विदाई राजा कुवंर राज्यवर्धन उप जोन कोरबा प्रमुख दानेश्वर शर्मा, पुनीता कश्यप प्रमुख कार्यकर्ता, रमाकांत साहू, विजेंद्र यादव जिला संयोजक डिवाइन ग्रुप दिया, गोवर्धन प्रसाद, आदि के द्वारा टोली की विदाई की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया । जिसमें विराट प्रदर्शनी निर्माण हेतु रामकुमार थावाईत को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिसमें कार्यक्रम को संपन्न करने में सहयोग प्रदान करने हेतु तानसेन गुप्ता जितेंद्र केवट, विजेंद्र यादव, ओम प्रकाश बलभद्र पेंड्रा प्रांत विस्तारक दिया छत्तीसगढ़, गोवर्धन प्रसाद, उप जोन कोरबा दानेश्वर शर्मा,वी के यादव , जिला समन्वयक कोरबा राजकुमार देवांगन, नंदू लाल, संतोष यादव, आदि का सहयोग रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]