बिहार राज्य से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां मधुबनी में पवन एक्सप्रेस में आग लगने की घटना हुई। आग की घटना के चलते मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगते ही स्टेशन पर यात्रियों में अफरा तफरी
बताया जा रहा है कि, मधुबनी में जयनगर से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस के 3AC कोच B1 में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। ताे वहीं, दुर्घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी भी स्टेशन पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फिलहाल ट्रेन जयनगर से रवाना हो गई है।
कैसे लगी ट्रेन में आग
मिली जानकारी के अनुसार, पवन एक्सप्रेस के AC कोच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, कर्मचारियों की सूझबूझ से शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मुंबई जाने के लिए ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, एक बजे ट्रेन के खुलने का समय था, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन के कोच में आग लग गई। आनन फानन में यात्रियों को खिड़की तोड़कर सुरक्षित निकाला गया है।
[metaslider id="347522"]