सूने मकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने नाबालिग को किया गिरफ्तार, चांदी का हाथी और जेवर जब्त….

बिलासपुर,15 दिसम्बर । देवरीखुर्द स्थित व्यवसायी के सूने मकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चांदी का हाथी और जेवर जब्त किए गए हैं। आरोपित किशोर को न्यायालय में पेश किया गया है। ताेरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले प्रवेंद्र बुंदेला व्यवसायी हैं। वे पांच अक्टूबर की दोपहर मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के उरई चले गए थे। उन्होंने मकान की देखरेख के लिए घरेलु सहायिका को कहा था। घरेलु सहायिका ने उन्हें नौ अक्टूबर को फोन कर बताया कि मकान के खिड़की का ग्रील टूटा है। इस दौरान वे बिलासपुर लौट रहे थे। जब वे घर लौटे तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था।

ग्रील तोड़कर घुसे चोरों ने सोने का कंगन, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगुठी, चांदी के दो हाथी, पायल समेत अन्य जेवर पार कर दिए थे। इसके अलावा नकदी रकम भी गायब था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग ने घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उसके कब्जे से चांदी का एक हाथी और कुछ जेवर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]