सभी किसानों को धान का 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगा भुगतान : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर, 14 दिसंबर । उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 21 क्विटंल प्रति एकड़ धान खरीद करेगी। जो किसान धान बेच चुके हैं उन्हें भी 31 सौ रुपये राशि का भुगतान किया जाएगा।

कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि कर्ज माफी तब की जाती है जब किसानों की व्यथा स्थिति ठीक ना हो। पांच साल तक कांग्रेस सरकार में रही, जिन्होंने केवल लालच देने के लिए कर्ज माफी की घोषणा की थी।

गुरुवार को हसौद रवाना होने से पहले शर्मा ने कहा कि कमलेश साहू बलिदान हुए हैं, उनके परिवार के दुख में शामिल होने जा रहा हूं। हमारी सरकार शहीद परिवार के साथ है, जिन्होंने ऐसा किया उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उनकी शहादत कभी भुलाई नहीं जाएगी। आज कैबिनेट बैठक पर भी नक्सलियों को लेकर चर्चा करेंगे।

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वह सभी बातें आएंगी जो हमने चुनाव के समय कही है। लॉ एंड ऑर्डर के लिए विशेष रूप से यह सरकार धरातल पर मिलेगी, पसीना बहाते मिलेगी, परिश्रम करते मिलेगी, सेवा करते मिलेगी। विगत सरकार के भ्रष्टाचार से जनता को निजात मिलेगी।