छत्तीसगढ़ में सीएम तय होने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की कवायद तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम का चयन करेगी। पहले समीकरण था कि जो सीएम बनेगा उसके आधार पर नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा।
अब आदिवासी सीएम बनने के बाद चर्चा है कि कांग्रेस ओबीसी चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाएगी। विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। इनमें एक भी अच्छा वक्ता नहीं है।
राजीव भवन में दोपहर 2 बजे होगी बैठक
आज होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, छत्तीसगढ़ के ऑब्जर्वर अजय माकन भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक राजीव भवन में दोपहर 2 बजे होगी। आपको बता दें कि परिणाम आने के बाद कांग्रेस की ये पहली बैठक है। इसी बैठक में नेता प्रतिपक्ष का चयन होगा।
[metaslider id="347522"]