कोरबा: रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन

कोरबा, 12 दिसंबर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरी के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की ओर से ग्राम पंचायत नवागांव कला में सात दिवसीय नशामुक्त समाज के लिए युवा विशेष शिविर दिनांक 04.12.2023 से 10.12.2023 तक आयोजन किया गया था । समापन समारोह में मुख्य अतिथिके रूप में श्रीमती ए कुजूर , प्राचार्य छुरी, अध्यक्षता श्रीमती अमिता लखन सिंह कंवर (सरपंच नवागांव कला), गणमान्य अतिथि गब्बर सिंह कंवर (उपसरपंच नवागांव कला ) एवं छुरी विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे है।


भारत के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली से प्रयोजित व छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को लेकर शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्रतिदिन श्रमदान के तरह कच्ची सड़क का मरम्मत कार्य,शाला मैदान को समतल बनाना,सार्वजनिक स्थानों की साफ- सफाई ,सोख्ता गड्ढ़े का निर्माण, कम्पोस्ट खाद का निर्माण प्रशिक्षण, कुआ, नल, नाली व गली की सफाई , तालाब की सफाई व गृह वाटिका का निर्माण कार्य,बौद्धिक चर्चा, जनचेतना रैली , सांस्क़ृतिक कार्यक्रम के अलावा शिक्षाप्रद नाटक,गीत,नृत्य का आयोजन किया गया।


शिविर में महिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में श्रीमती रीना निर्णेजक , पुरूष कार्यक्रम अधिकारी में श्री हरदयाल सिंह कंवर एवं सह सहयोगी में श्री फिरत राम पटेल जी, श्रवण कश्यप जी है साथ ही भूतपूर्व स्वयंसेवको में नरोत्तम , सनत पटेल, सुनील नामदेव , बजरंग देवांगन , विनय भारिया , शिव साहू, ईश्वर, रघुवीर, देव हंस, रामशंकर,मिथलेश , अतुल, गौकरण, महावीर,दर्शन, विनोद दास, प्रशांत , योगेश, विश्वनाथ, विमल, यशवंत, विवेक, प्रशांत , राजू कंवर ,मनीष भारिया, राधिका कश्यप ,जया हंस ,अंजना ,प्रिया, रोशनी , कामनी, सुमन ने भी अपनी सहयोगिता दी व शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]