धारदार हथियार से आतंक फैलाने वाले दो आदतन अपराधी गिरफ्तार, पूर्व में भी रहे गंभीर अपराधो में संलिप्त

दुर्ग, 12 दिसंबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशो/गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। थाना क्षेत्र के बदमाशो के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी दौरान दिनांक 11.12.2023 की रात्री सूचना मिला की एक व्यक्ति गदा चौक के पास धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर आतंक फैला रहा है। मुखबीर सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल संदेही बिलाल खान को घेराबंदी कर गदा चौक सुपेला से पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का नारियल काटने का धारदार चाकू जप्त किया गया। इसी तरह दिनांक 12.12.2023 के दोपहर 12ः00 बजे करीबन सूचना मिला की टोल प्लाजा कोसानगर के पास एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर आतंक फैला रहा है। मुखबीर सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल संदेही राहुल यादव को घेराबंदी कर टोल प्लाजा कोसानगर सुपेला से पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का नारियल काटने का धारदार चाकू जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को आज दिनांक 12.12.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में दुर्ग जेल भेजा गया। दोनो बदमाश आदतन अपराधी है। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।


इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि राजेश सिंह दिनेश सिंह, आर. कपिल चैधरी, अजीत सिंह, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।


जप्ती:- धारदार हथियार चाकू
गिरफ्तार आरोपी:- बिलाल खान पिता निहाल खान उम्र 30 साल निवासी निजामी चैक हड्डी गोदाम के पास सुपेला, अपराध क्रमांक 1208/2023 ।
धारा:- 25, 27 आर्म्स एक्ट
जप्ती:- धारदार हथियार चाकू
गिरफ्तार आरोपी:- राहुल यादव पिता बल्लू यादव उम्र 20 साल निवासी गौतम नगर मजार के पास सुपेला