कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि रमन सरकार के शासन में इतवारी बाजार में नॉनवेज की दुकानों को बंद कर बुधवारी व इतवारी बाजार छोड़कर अन्य सप्ताह की बाजारों में नॉनवेज की बिक्री प्रारंभ की गई थी।
कांग्रेस शासन आते ही इतवारी बाजार में मुख्य व्यावसायिक केंद्र पर अनेक नॉनवेज दुकान खोल दी गई है जिसके चलते आम आदमी को बाजार से सामान खरीदी व गुजरा मुश्किल हो गया है साथ ही साथ नॉनवेज की अनेक दुकानें होने के कारण फोर व्हीलर, टू व्हीलर की गाड़ियां सड़कों पर लगा कर नॉनवेज की ग्राहक खरीदी करते हैं जिससे आए दिन बाजार में जाम रहती है साथ ही साथ थोक दुकानों से माल वाहक गाड़ियों का भी आवागमन इतवारी बाजार में लगा रहता है जो जाम का कारण है।
इतवारी बाजार व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष द्वारा प्रशासन को लिखित में दिया गया है कि बाजार में आवागमन परिवहन गाड़ियों के कारण बाधित हो रहा है लेकिन अध्यक्ष ने नियम विरुद्ध इतवारी मंडी बाजार में आधा दर्जन से अधिक नॉनवेज की दुकान हटाने के लिए कोई मांग नहीं कर रहे हैं इससे पता चलता है कि नॉनवेज दुकानों का वह समर्थन कर रहे हैं जो गलत है।
नगर निगम में 9 वर्षों से कांग्रेस शासित महापौर के कारण नगर निगम अवैध नॉनवेज दुकानों को हटाने में रुचि नहीं ले रही है।
सिन्हा ने आगे बताया कि सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब समय आ गया है कि नॉनवेज दुकानो को इतवारी बाजार से तत्काल हटाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन कार्रवाई करें ताकि बाजार में अवस्थित व्यापारी व आमजन बाजार छोड़ने पर मजबूर न हो।
[metaslider id="347522"]