कांग्रेस सरकार बदलते ही IPS अमित कुमार की छत्तीसगढ़ वापसी

रायपुर, 9 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बदलते ही 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार सीबीआई के डेपुटेशन से वापसी कर सोमवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ज्वाइन करेंगे। जानकारी के अनुसार,अमित कुमार को पुलिस महकमे में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। नई सरकार बनने के बाद तय होगा कि, उन्हें कौन सा पोस्ट दी जाएगी।

बता दें कि आईपीएस अमित कुमार सीबीआई में एसपी, डीआईजी और संयुक्त निदेश (पॉलिसी) की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वे लालू यादव के चारा घोटाले की जांच टीम में भी शामिल थे। वे रायपुर समेत कई जिलों के एसपी भी रह चुके हैं।

इन अधिकारियों को फ्रंट लाइन में मिलेगा वेटेज

कांग्रेस सरकार में हासिए पर चल रहे पुलिस में एडीजी एसआरपी कल्लूरी काफी प्रभावशील रहेंगे। बीजेपी शासन काल में कल्लूरी बस्तर आईजी की कमान संभाल चुके हैं। 94 बैच के आईपीएस कल्लूरी की अभी काफी लंबी सर्विस बाकी है। वे 2031 में रिटायर होंगे। याने अभी आठ साल उनकी सर्विस है।

इनके अलावा वर्तमान में एडीजीपी का प्रभार संभाल रहे छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस पवन देव, अरुण देव गौतम को प्रमोट किया जा सकता है। 95 बैच के साफ-सुथरी छबि के आईपीएस प्रदीप गुप्ता, 94 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता महत्वपूर्ण पदों पर वापसी हो सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]