कोरिया,08 दिसम्बर । आकांक्षी ब्लॉकों और आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग के संबंध में नीति आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन हुआ। बता दें की नीति आयोग द्वारा एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) की पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, जल संसाधन वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास आदि सूचकांक के आधार पर जिलों की रैंकिंग होती है। वीडियो कांफ्रेंस के पश्चात कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा बैठक की समीक्षा भी की गई जिस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को जिले के डेल्टा रैंकिंग में वृद्धि करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके साथ उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को विभागवार जानकारी नीति आयोग की एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री अलेक्जेंडर केरकेट्टा ने बताया कि आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम 2023 का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर में सुधार करना और बेहतर बनाना है, इस कार्यक्रम को देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]