Who Is Aoora: एक गाने ने बदल दी किस्मत, रातों-रात बने स्टार, जानें कौन हैं ‘बिग बॉस 17’ के के-पॉप सिंगर औरा

Who Is Bigg Boss 17 Wild Card Contestant Aoora: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17‘ में कोरियन सिंगर औरा (K-Pop Singer Aoora) की एंट्री होने जा रही है। हर साल बिग बॉस के घर में एक विदेशी की एंट्री होती है। पहली बार शो में किसी कोरियन स्टार को देखा जाएगा। हालिया प्रोमो में औरा की एंट्री को कन्फर्म कर दिया गया। लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। 

कौन हैं के-पॉप सिंगर औरा?

10 जनवरी 1986 को जन्मे पार्क मिन-जुन (Park Min-Jun) का असली नाम पार्क ग्युन-ए (Park Geun-E) है, जिन्हें औरा के नाम से जाना जाता है। वह सिंगर होने के साथ-साथ कंपोजर भी हैं। साथ ही वह साउथ कोरियन बॉय बैंड डबल-ए (Double-A) के मेंबर हैं। साल 2009 में औरा ने ‘लव बैक’ म्यूजिक एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी। औरा ने सोलो डेब्यू 2014 में ‘बॉडी पार्ट’ से किया था।

Singer Aoora

भारत में एक गाने से रातों-रात हुए मशहूर

के-पॉप सिंगर औरा आज भारत में बहुत मशहूर हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का गाना ‘जिम्मी जिम्मी’ (Jimmy Jimmy) सॉन्ग है, जिसे औरा ने नए तरीके से गाया था। इस सॉन्ग के बाद औरा भारत में मशहूर हो गए थे और उनके इस गाने को काफी पसंद किया गया था। पिछले साल औरा ने ‘स्वैग से स्वागत’ गाना भी गाया था, जिसे लाखों व्यूज मिले थे। उनका ये गाना भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोला।


यही नहीं, औरा पिछले साल भारत टूर पर भी आए थे। उन्हें उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से भारत और कोरिया के बीच डिप्लोमैटिक रिलेशंस की 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर देशभर में कॉन्सर्ट करने के लिए न्योता दिया गया था। भारत टूर के दौरान औरा ने मथुरा कॉन्सर्ट में फिल्म ‘किसना: द वॉरियर पोएट‘ का गाना ‘वो किसना है‘ गाया, जिसने उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा करने का काम किया। औरा अक्सर भारत आते रहते हैं। इसी साल सिंगर दुर्गा पूजा के मौके पर काजोल और रानी मुखर्जी के साथ दिखाई दिए थे। अब बिग बॉस में औरा दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं, ये तो उनके शो में जाने के बाद ही पता चलेगा। वीकेंड का वार में सलमान खान उनका स्वागत करेंगे।