CG CRIME NEWS : नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार

पेंड्रा। पुलिस के द्वारा लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर पुलिस के द्वारा कई मुहिम अभियान भी चलाए गए बावजूद इसके इन अपराधियों के हौंसले बढ़ते रही जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज गौरेला पुलिस ने 160 किलो गांजा मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 160 किलो गांजा, 2 कार, 5 मोबाईल सहित 51 लाख 50 हजार का माल जब्त किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुए से गांजा लेकर अनुपपुर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है।

थाना गौरेला और साइबर टीम ने खोडरी तिराहा के पास नाकेबंदी कर बिलासपुर की तरफ से आ रही 2 कारों को पकड़ा जिसमें पहली कार में 60 किलो और दूसरी कार में 100 किलो गांजा मिला। चारो आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के हैं जिनमें से 3 अनूपपुर और 1 शहडोल जिले का रहने वाला है जिनका पिछला भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]