दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना अंतर्गत उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वहां रह रहा सेन परिवार मौके पर पहुंचा। उन्होंने बच्चे को वहां से उठाया। बच्चे के नाल से जुड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर बच्चे का रेस्क्यू किया। उसे इलाज के लिए एनआईसीयू में रखा गया है।
भिलाई- 3 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्थित दुर्गा मंच पर एक नवजात शिशु (बालक) लावारिस हालत में पड़ा है। शिशु के साथ गर्भनाल भी जुड़ी हुई है। इससे साफ है कि किसी ने बच्चे को कुछ समय पहले ही जन्म दिया और फिर उसे इस तरह छोड़कर भाग गई।
दुर्गा मंच के पास रहने वाले नरेश सेन की बेटी आरुषि ने बताया कि वो सुबह घर के बाहर बाथरूम जाने के लिए उठी थी, तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आरुषि ने दुर्गा मंच की ओर जाकर देखा, तो वहां नवजात शिशु रो रहा था। इसकी जानकारी उसने अपने माता-पिता को दी। आरुषि की मां ने बच्चे को वहां से उठाया और अपने साथ लेकर घर के पास लेकर आई। इसके बाद आरुषि के पिता नरेश सेन ने डायल 112 को कॉल कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। इसके बाद वहां संजीवनी 108 की टीम पहुंची।
बच्चे की हालत गंभीर
108 की टीम ने बच्चे को अपने कब्जे में लिया और उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर पहुंची। यहां बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। वहां उसका इलाज एनआईसीयू में किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]