CG News :चक्रवाती तुफान मिचौंग से प्रभावित जनता को पहुंचाएं राहत : कलेक्टर

कोण्डागांव,06 दिसम्बर । कलेक्टर दीपक सोनी ने चक्रवाती तुफान मिचौंग से प्रभावित आम जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने सभी तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि लगातार बेमौसम बारिश और बढ़ी हुई ठंड के कारण लोगों के अस्वस्थ होने की संभावना बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ ही प्रतीक्षालयों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इसके साथ ही सामाजिक भवन, मंगल भवन इत्यादि को खोलने के निर्देश भी दिए, जिससे लोगों को राहत मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के साथ ही मैदानी अमले को लगातार क्षेत्र में रहकर लोगों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में लोगों को पेट तथा वायरल संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिनके लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध रखें। मितानीनों के पास भी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। कलेक्टर ने जरुरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों की सहायता भी लें।

कलेक्टर ने धान के आवक और उठाव के संबंध में जानकारी लेते हुए धान की सुरक्षा के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने बेमौसम बारिश के कारण होने वाली फसल, पशु और जनहानि के आंकलन के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग को निर्देश भी दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]