0 रेड रिबन क्लब द्वारा उन्मुखीकरण तथा रक्तदान का आयोजन
कोरबा, 5 दिसंबर । विश्व स्वयंसेवक दिवस पर कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की रेड रिबन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एचआईवी एड्स तथा रक्तदान के संबंध में युवाओं को जागरूक करने हेतु व्याख्यान तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शासकीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय संबद्ध इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ जी एस जात्रा ने रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण करते हुए कहा कि एचआईवी वायरस हवा में जिंदा नहीं रहता यह मनुष्यों से मनुष्यों में ही फैलता है। एचआईवी के संबंध में जितनी अधिक जानकारी युवाओं व समाज को होगी एचआईवी एड्स की बीमारी के विस्तार को कम करने में उतनी अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने युवाओं को सुरक्षित जीवन जीते हुए स्वयं जागरूक रहकर अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति तथा उच्च शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान हेतु जागरूकता शिविर में डॉ जी एस जात्रा ने कहा की रक्तदान के अनेकों फायदे हैं आप नियमित रक्तदान करते हैं तो स्वस्थ रहेंगे अनेक बीमारियों से बचेंगे तथा अनेकों की जान बचाएंगे व रक्तदान कर गर्व का अनुभव करेंगे। एक स्वस्थ युवा को वर्ष में तीन बार रक्तदान करना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर शा उ मा वि भैसमा के कार्यक्रम अधिकारी शिव कुमार साहू एसबीआई लाइफ के प्रकाश गुप्ता, संदीप वर्मा तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक खेमसागर साहू, कृष्ण श्रीवास, आशुतोष कंवर, जीशान खान, दामिनी देवांगन, यश कुमार कंवर सहित 21 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रासेयो स्वयंसेवक करन सोनी, जसवंत बरेठ, सीमा शर्मा आदि ने प्रथम बार रक्तदान कर गर्व का अनुभव किया। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने अपने पुत्र देवांश कुमार तथा कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय ने भी रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय की रेडक्रोस इकाई की ओर से महाविद्यालय को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
रक्तदाताओं को एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया सम्मानित —
एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड सुनील बोरकर, ऑपरेशन मैनेजर रजनीकांता साहू तथा जूनियर ऑफिसर राजकिशोर ने उपस्थित होकर सभी रक्तदाताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए एच डी एफ सी बैंक की ओर से बैग भेंटकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती वीणा मिस्त्री, लैब टेक्नीशियन उमा कर्ष, गीता पटेल, संतोष सिंह रोहित कश्यप अरुण कंवर आदि का सक्रिय योगदान रहा।
रेड रिबन क्लब के द्वारा उन्मुखीकरण तथा रक्तदान शिविर के आयोजन में जिला संगठक वाय के तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, वरिष्ठ स्वयंसेवक वर्णिता सीमा बखला, सन्नी राव जगताप, चमन पटेल, कन्हैया पटेल, काजल कर्ष, सविता यादव आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]