CG News :शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना के लिए कलेक्टर ने जताया आभार

कवर्धा,05 दिसम्बर । विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान और मतगणना कार्य निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने मतदान, मतगणना के सुचारू संचालन में सहयोगी बने सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों, सभी अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों सहित आम नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान, मतगणना को बढ़ावा देने के लिए तथा निर्वाचन प्रक्रिया की सभी पहलुओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका की प्रशंसा की है और इसके लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को धन्यवाद दिया है। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश (गाइड लाइन) मीडिया के जरिए आम नागरिकों तक पहुंचती रही।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि सभी ने टीम भावना से जवाबदारी पूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी निभाई। जिले के मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग दिया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। उन्हांने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लग्न के साथ निर्वाचन कार्य पूर्ण किया। उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर को प्रथम चरण के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के लिए मतदान की प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। मतगणना परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]