DAV कोरबा में द्विवार्षिकीय पत्रिका ‘ड्यू’ का हुआ विमोचन

कोरबा,05 दिसम्बर I 2 डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल कोरबा के प्रांगण में द्विवार्षिकीय पत्रिका ‘ड्यू’ का हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से विमोचन किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आर. के. गुप्ता, महाप्रबंधक संचालन, एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र का विद्यालय के मुख्य द्वार पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय तथा विद्यालय की प्राचार्या सहित डीएव्ही स्टाफ एवं बच्चों के द्वारा सामूहिक हवन कर विश्व शांति की कामना की गई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में हवन उपरांत मुख्य अथिति,प्राचार्या,समस्त स्टाफ एवं बच्चों की उपस्तिथि में ‘ड्यू’ पत्रिका का विमोचन किया गया ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मनचस्थ अतिथगणों का औपचारिक स्वागत पौधे प्रदान कर किया गया। तदुपरांत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने समस्त विद्यार्थियों , शिक्षक- शिक्षिकाओं को द्विवार्षिकीय पत्रिका ‘ड्यू’ की विमोचन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा ” यह विद्यालयीन पत्रिका बच्चों के ज्ञान, उनके लगन एवं अनुशासन का प्रतिफल है और विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

” मुख्य अतिथि की आसंदी से सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आर. के. गुप्ता ने कहा-“विद्यार्थियों को लगन एवं मेहनत के साथ अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होना चाहिए।विद्यार्थी जीवन ही लक्ष्य साधने की नींव होती है। साथ ही उन्होंने पत्रिका विमोचन की शुभकामनाएं देते समस्त उपस्थित जनों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात विद्यालय के बाल कलाकार बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृति मुख्य अतिथि को भेंट स्वरूप विद्यालय की प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा भेंट की गई ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष जय प्रकाश गौतम ने आगंतुक अतिथि के प्रति आभार प्रदर्शन किया । इस गरिमामई समारोह का सफल संचालन विद्यालय की अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष श्रीमती जी. सुलोचना रानी मैडम ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पत्रिका प्रकाशन समिति के सदस्यों जे पी गौतम, श्रीमती जी सुलोचना रानी, श्रीमती मीनाक्षी तिवारी , घनश्याम तिवारी सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]