प्रदेश प्रभारी सैलजा ने जनादेश किया स्वीकार्य, कहा हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

रायपुर, 3 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर देर शाम रविवार को मंत्री शिव डहरिया के शासकीय आवास में पत्रकारों को संबोधित किया।

इस दौरान सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का जनादेश स्वीकार्य है। कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है।

उन्होंने कहा कि हम गरीब, वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा सरकार लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि हम मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे। हम सरकार के अच्छे कामों का सहयोग करेंगे। चुनाव के परिणामों को लेकर सैलजा ने कहा कि कहां क्या कमी रह गई है, उसकी समीक्षा हम करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। सैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा।