राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार भी प्रदेश का जो रिवाज है वो कायम रहा. भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की है.
वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी ने राजस्थान में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 112 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 64 सीटों पर जीत हासिल की है.
कांग्रेस की हार के बाद राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज कायम है. पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्रा को अपना इस्तीफा सौंपा. अशोक गहलोत राजस्थान में तीन टर्म मुख्यमंत्री रहे. सीएम गहलोत राजस्थान में दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री के लिस्ट में दूसरे नंबर है. उनके इस्तीफे के बाद जल्द ही बीजेपी विधायक दल के नेता चुनकर नए मुख्यमंत्री के नाम एलान करेगी. बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो चुका है.