Bank Holiday: दिसंबर में शनिवार और रविवार छोड़कर और 10 दिन बैंक रहेगा बंद, तुरंत निपटा लें अपना जरूरी काम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के रेगुलर छुट्टियों के अलावा इस महीने आगामी 4 तारीख से 30 तारीख तक कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आगर आपको बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम करना है तो आपके लिए यह खबर जाननी जरूरी है कि किस दिन और किस शहर में बैंक की छुट्टीयां हैं। लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई पहले ही कैलेंडर जारी कर यह सूचित कर देता है कि किस दिन और किस शहर में किन कारणों से बैंक में कामकाज नहीं होगा।

कहां और कब बैंक रहेंगे बंद?

दिनशहरकारण
4 दिसंबरपणजीसेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
12 दिसंबरशिलांगपा-तोगन नेंगमिंजा संगमा
13 दिसंबरगंगटोकलोसूंग/नामसूंग
14 दिसंबरगंगटोकलोसूंग/नामसूंग
18 दिसंबरशिलांगयू सोसो थाम की पुण्यतिथि
19 दिसंबरपणजीगोवा लिबरेशन डे
25 दिसंबरदेश के सभी शहरों के बैंकों में छुट्टीक्रिसमस
26 दिसंबरआइजोल, कोहिमा, शिलांगक्रिसमस समारोह
27 दिसंबरकोहिमाक्रिसमस
30 दिसंबरशिलांगयू किआंग नांगबाह
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]