मतगणना प्रेक्षकों की मौजूदगी मे मतगणना कर्मियों का किया गया रेंडमाइजेशन

आज सुबह 5 बजे मतगणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा तृतीय रेंडमाइजेशन

बेमेतरा 2 दिसंबर 2023 I विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य के लिए मतगणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन किया गया | विधानसभा क्षेत्र 68 साजा के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक दिलीप कुमार चक्मा , 69 बेमेतरा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सह मतगणना प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा की मौजूदगी में गणना कर्मियों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी. एस. एल्मा की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन कार्य पूर्ण किया गया। बैठक में सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे | मतगणना जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में 03 दिसंबर (रविवार) को सवेरे 8.00 बजे से शुरू होगी। ईव्हीएम. स्ट्रांग रूम आब्जर्वर, अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष सवेरे 7.00 बजे खोला जायेगा ।


कलेक्टर ने कहा की मतगणना ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ अंजाम दें। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें। कार्य में उदासीनता या लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी। मतगणना संबंधी पूरी जानकारी समय से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने ने कहा कि जिस तरह मतदान पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया गया है, ठीक उसी तरह अब मतगणना भी संपन्न करानी है |
कल 3 दिसम्बर कों भोर 5 बजे मतगणना प्रेक्षकों की मौजूदगी मे मतगणना दलों का तृतीय रेंडमाइजेशनकिया किया जायेगा | मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल संख्या, विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं, मतगणना दिवस पर तृतीय रैण्डमाईज़ेशन किया जाना है जिसके बाद मतगणना हॉल में टेबल आबंटन किया जाएगा।


आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना एजेंट्स अथवा उम्मीदवारों को मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, आई पैड, लैपटॉप या ऐसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है जो ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी, गणना एजेंट किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री जैसे घड़ी, मोबाइल, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान, कैल्कुलेटर, पानी, नाश्ता सहित अन्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। काउंटिंग एजेंट को मतगणना कक्ष में पेन, पेंसिल, सादा कागज या नोटपैड ले जाने की ही अनुमति होगी।


मतगणना केन्द्र पर मीडिया कर्मियों के लिए एक पृथक कक्ष-मीडिया सेंटर स्थापित रहेगा। जिसमें टेलीफोन, कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की सुविधा रहेगी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी को मीडिया सेंटर का प्रभारी बनाया गया है। जो प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर राउंड वार परिणाम की जानकारी, मीडिया कर्मियों को उपलब्ध करायेंगे। मतगणना का पूरा कार्य, रिटर्निंग ऑफिसर के नियंत्रण एवं निर्देशन में सम्पन्न होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में ईव्हीएम से मतों की गणना हेतु, 14 गणना टेबल लगाये गये है। डाक मतपत्रों की गणना हेतु 2-2 टेबल लगाये गये है |

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]