विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 :मतगणना से पहले हुआ मतगणना का पूर्वाभ्यास 

बेमेतरा 2 दिसंबर 2023 I विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ की  मतगणना कल 3 दिसंबर को होगी। कल होने वाली से मतगणना को लेकर आज शनिवार को पहले मतगणना की रिहर्सल की गयी। सारी व्यवस्थाएं मतगणना जैसी थी। कब क्या होना है, कैसे मतपत्र गिने जाने हैं, बैठने का बंदोबस्त कैसा होगा सब कुछ हुआ, रिहर्सल में। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा के नेतृत्व में मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास किया गया। ताकि ऐन वक्त पर अड़चन पैदा न हो। इसके अलावा अधिकारियों ने मतगणना स्थलों का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

तीनों विधानसभा के  रिटर्निंग अधिकारियों और कार्मिकों ने मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास किया। देखा कि कल रविवार  को जब वास्तविक मतगणना होगी तो किसी भी तरह का व्यवधान न आए। पूर्वाभ्यास में उन तमाम क्रिया-कलापों को अपनाया गया, जिसके तहत कल रविवार को मतगणना होनी है। कुछ आंशिक खामियां मिलीं, उन्हें मौके पर दुरुस्त कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कृषि उपज मंडी में स्थापित मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया। निर्वाचन अधिकारियों ने वहां की व्यवस्था की जानकारी ली और सुरक्षा में तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को मतगणना संबंधी पूरी जानकारी पुनः दी गयी। बताया गया कि मतगणना में किन-किन बातों का ख्याल रखा जाए। मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास  पूर्वाह्न 11 बजे दोपहर 2 बजे बजे तक  तक चला।