KORBA जिले में टेंट में बना मीडिया सेंटर, मूलभूत सुविधाओं से वंचित

कोरबा, 2 दिसंबर । कोरबा विधानसभा निर्वाचन के लिए सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजों की तत्काल जानकारी के लिए जिले में मीडिया सेंटर बनाया गया है। जिसमे मीडिया सेंटर मतगणना स्थल के बाहर बनाया गया है। प्रशासन मीडिया सेंटर के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है। जिसमे मीडिया के साथियों के लिए पानी से लेकर किसी भी प्रकार को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। और न ही वाईफाई जोन दिया गया है।

कॉलेज में कई कमरे खाली


निर्वाचन आयोग कोरबा द्वारा मीडिया के साथ भेदभाव किया जा रहा है,मीडिया को किसी काम न समझते हुए , मीडिया को बाहर बैठने की जरूर आन बड़ी है ,जब कालेज में कई कमरे खाली पड़े हैं। पानी के लिए भी मर जाएंगे मिडियाकर्मी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]