रायपुर,01 दिसम्बर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन में सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह दुरुस्त रखा जाए ताकि छत्तीसगढ़ का नाम देश दुनिया में रोशन हो और यहां पहुंचे मेहमान खिलाड़ी अच्छी स्मृति लेकर जाएं।
राज्यपाल के ध्यान में यह बात आई कि स्टेडियम की बिजली कनेक्शन से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने में कमी रही है। इस पर उन्होंने सचिव को निर्देश दिया कि उक्त कमियों को संज्ञान में लें और व्यवस्था ठीक करें ताकि मैच के दौरान कोई व्यवधान न हो। इस पर राज्यपाल के सचिव ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया और यह सुनिश्चित किया कि मैच का आयोजन निर्बाध व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]