14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर-चांपा, 30 नवम्बर । जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 29.11.23 विशेष टीम का गठन किया गया था जिसको मुखबिर सूचना मिला की थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बरगंवा के गणेश ध्रुर्वे अपने डबरी खार बरगंवा (बोर घर) में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया तो जिसके कब्जे से पीला कलर के प्लास्टिक डिब्बा क्षमता 15 लीटर वाली में कच्ची महुआ शराब करीबन 14 लीटर भरा हुआ कीमती 1,960/ रूपया मिला जिसको बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 612/2023 धारा 34 (2) आब.एक्ट कायम कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.11.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस.पट्टावी,उप निरी.बी.एल कोसरिया, विशेष टीम उप.निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी , सउनि रघुनंदन मार्बल, सउनि बाबूलाल दिवाकर थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]