CG News :IED विस्फोट में जवान घायल…

कांकेर,29 नवंबर  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। नक्सली एरिया सर्चिंग पर निकली डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीदोबीर जंगल क्षेत्र से पाइप नुमा आईईडी बरामद किया। बीडीएस की सहायता से आईईडी को जंगल में ही नष्ट किया गया, लेकिन इस दौरान एक जवान घायल हो गया। यह घटना कोयलीबेड़ा इलाके के पानीडोबीर गांव की है।

घायल जवान का नाम जानकीराम दुग्गा बताया जा रहा है। दरअसल, बीएसएफ और डीआरजी के जवान कोयलीबेडा इलाके के पानीडोबिर गांव में सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए तैनात थे। तभी वहां पर पाइप बम दिखाई दिया, जिसे डिफ्यूज करते वक्त एक जवान घायल हो गया है। पाइप बम के साथ बिजली वायर भी बरामद किया गया है। इसी बीच घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान को मामूली चोट आई है। जवान पूरी तरह सुरक्षित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]