राजनांदगांव I राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत पार्री खुर्द के आश्रित ग्राम कुसमी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सरपंच बुद्धेश्वर साहू के खिलाफ कलेक्टर को विज्ञापन सौंपा है, ग्रामीणों ने सरपंच पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वही गांव में हुए अधूरे निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है।
जिले के ग्राम पंचायत पार्री खुर्द के अंतर्गत आश्रित ग्राम कुसमी के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर यहां के सरपंच बुद्धेश्वर साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम कुसमी में गार्डन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है, जिसे सरपंच अपनी मनमानी तरीके से अपने घर के समीप ही गार्डन का निर्माण करवा रहे हैं। जिस स्थल पर सरपंच गार्डन का निर्माण करवा रहे हैं वह चारागाह की जगह है।
[metaslider id="347522"]