मात्र 7000 रुपये में ₹37 हजार वाला Smart TV, बड़ा डिस्प्ले और गजब का साउंड

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर लाने के लिए बड़ी रकम भी खर्च करनी पड़े, ऐसा जरूरी नहीं है। सही ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ आप बेहद कम कीमत पर फ्रेमलेस डिजाइन और बड़े डिस्प्ले वाला Smart TV खरीद सकते हैं। खास डील 32 इंच स्क्रीन वाले Coocaa टीवी पर मिल रही है, जिसका ओरिजनल प्राइस 37,000 रुपये के करीब है। इसे 10,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।

Coocaa HD Ready Smart TV प्रीमियम डिस्प्ले फीचर्स और पावरफुल स्टीरियो ऑडियो सेटअप के साथ आता है। ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट करने वाला यह टीवी लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बेहद सस्ता मिल रहा है। MRP की तुलना में इसे 75 पर्सेंट से भी कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। यही नहीं, इस टीवी पर चुनिंदा हैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में अतिरिक्त छूट मिल रही है और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है।

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Smart TV


Coocaa ब्रैंड के 32 इंच स्क्रीन वाले Smart TV (32S3U-Pro) को भारतीय मार्केट में 36,990 रुपये के ओरिजनल प्राइस पर लॉन्च किया गया था। इसे 77 पर्सेंट छूट के बाद फ्लिपकार्ट पर केवल 8,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक Axis Bank, HDFC Bank, Canara Bank, OneCard, RBL Bank या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है।

नया मॉडल खरीदते वक्त अगर ग्राहक पुराना टीवी एक्सचेंज करना चाहते हैं, तब भी उन्हें 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हालांकि इसकी वैल्यू पुराने मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा चुनिंदा क्षेत्रों में ही मिल रहा है। इन ऑफर्स का पूरा फायदा मिलेगा तो Coocaa Smart TV की कीमत 7,000 रुपये या फिर उससे भी कम हो सकती है।

ऐसे हैं Coocaa Smart TV के फीचर्स


बड़े स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले 99.47 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मिलता है, यानी कि बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। इसमें मोबाइल का कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए CC Cast फीचर मिलता है। खास Eye Protection Mode के अलावा इस टीवी में दो 8W मोनोमर Dolby Audio स्पीकर्स दिए गए हैं। इसकेअलावा खास गेमिंग मोड को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। स्मार्ट रिमोट से लेकर डाटा सेवर मोड वाले टीवी में दो HDMI और एक USB पोर्ट्स दिए गए हैं।