कामटी में रुकेंगी इतवारी-रीवा और पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर के समय में हुआ बदलाव

रायपुर । रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की सुविधा दी गई है। कामटी रेलवे स्टेशन पर 11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रीवा और 20813/20814 पुरी–जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी। यह सुविधा छह माह तक जारी रहेगी।

27 नवंबर को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी 11754 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कामटी रेलवे स्टेशन में 6:45 बजे पहुंचेगी तथा 6:47 बजे रवाना होगी। 26 नवंबर को इतवारी से रवाना होने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस कामटी रेलवे स्टेशन में 19:14 बजे पहुंचेगी तथा 19:16 बजे रवाना होगी। 

29 नवंबर को पुरी से रवाना होने वाली 20813 पुरी–जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस कामटी रेलवे स्टेशन में 10:05 बजे पहुंचेगी तथा 10:07 बजे रवाना होगी। 25 नवंबर को जोधपुर से रवाना होने वाली 20814 जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस कामटी रेलवे स्टेशन में 15:02 बजे पहुंचेगी तथा 15:04 बजे रवाना होगी। 

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक दिसंबर से 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है। 17:10 बजे रायपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन अब 17:30 बजे पहुंचेगी तथा यहां से 17:40 बजे रवाना होगी। भिलाई स्टेशन पर यह 17:49 बजे की जगह 18:09 बजे पहुंचेगी तथा 18:11 पर रवाना हो जाएगी। ऐसे ही दुर्ग में पैसेंजर 18:20 की जगह 18:40 बजे पहुंचेगी और 18:45 बजे रवाना होगी। गोंदिया में 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन 21:20 बजे की जगह 21:45 बजे पहुंचेगी।