Bank News:दिसंबर त्योहारों का महीना नहीं है फिर भी इसमें कुल 18 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। इसमें गैजेटेड हॉलीडे, साप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी के अलावा बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी छह दिन की हड़ताल भी है। यह हड़ताल अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग दिन हो रही है।
बता दें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) ने दिसंबर में 6 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिससे अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न बैंक प्रभावित होंगे। जैसे 4 दिसंबर 2023 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब और सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंक शाखाओं में कामाकज प्रभावित रहेगा।
5 दिसंबर 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर 2023: केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7 दिसंबर 2023: इंडियन बैंक, यूको बैंक
8 दिसंबर 2023: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र
11 दिसंबर 2023: सभी निजी बैंक
[metaslider id="347522"]