India’s Beautiful Schools: भारत अपने एजुकेशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन एजुकेशन के साथ ही यहां कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जो दुनियाभर में अपनी पहचान बना रहे हैं। इन स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई का तरीका तो अलग है ही, साथ ही यहां स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी फोकस किया जाता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही वर्ल्ड क्लास स्कूल्स के बारे में और ये किन चीज़ों के लिए हैं मशहूर।
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
शहर के भीड़ से दूर हिलटॉप पर बना सिंधिया स्कूल लड़कों के लिए बेस्ट बोर्डिंग स्कूल्स में से एक है। यह ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में स्थित है। 100 एकड़ से भी ज्यादा एरिया में फैले इस स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इस स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं दिया जाता, बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें और भी कई चीज़ों में माहिर बनाने का काम किया जाता है। इस स्कूल में क्रिकेट, लॉन टेनिस, स्वीमिंग पूल, हार्स राइडिंग, बॉक्सिंग से लेकर हर तरह के इंडोर और आउटडोर गेम के लिए मैदान हैं।
स्कूल में ओपन थिएटर भी बना है। इस स्कूल की स्थापना स्वर्गीय महाराजा माधवराव जयाजीराव सिंधिया ने 1897 में की थी। पहले इस स्कूल का नाम सरदार स्कूल हुआ करता था। सन् 1908 में इस स्कूल का नाम बदलकर सिंधिया स्कूल कर दिया गया। एक्टर सलमान खान, अरबाज खान, नीतिन मुकेश, सिंगर मीत ब्रदर्स, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अलावा सुनील भारती मित्तल, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, सूरज बड़जात्या इस स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हैं।
कैसिगा स्कूल, देहरादून
भारत के सबसे अच्छे सीबीएसई बोर्डिंग स्कूल में शामिल है देहरादून का कसिगा स्कूल। यह एक इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल है। जहां का एजुकेशन सिस्टम काफी मशहूर है। यहां सीबीएसई के साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पर आधारित शिक्षा भी दी जाती है। मतलब यहां पढ़ाई-लिखाई का पूरा पैटर्न इंटरनेशनल बोर्ड पर बेस्ड है।
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल
उत्तराखंड के मसूरी में बना ये बोर्डिंग स्कूल देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूल्स में शामिल है। 1984 में इस स्कूल की स्थापान हुई थी। पढ़ाई के साथ ही इस स्कूल का लोकेशन भी बेहद खास है। यहां 1 से 12 क्लास तक की पढ़ाई होती है, लेकिन ये एक गर्ल्स स्कूल है। लड़कियों के लिए बने इस कैंपस में भी लाइब्रेरी से लेकर प्ले ग्राउंड, डाइनिंग हॉल, लैब और मेडिकल सेंटर जैसी हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी
ऊटी के नीलगिरी पहाडियों के बीच बना है खूबसूरत गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल। 70 एकड़ में बने इस इस स्कूल की स्थापना सन् 1997 में हुई थी। पढ़ाई के मामले में तो ये स्कूल है ही आगे, लेकिन इसके अलावा अपनी खास लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के चलते भी इसे जाना जाता है। जहां स्टूडेंट्स के लिए शूटिंग, टेनिस, हॉकी, क्रिकेट जैसे कई और दूसरे ऑप्शन्स भी मौजूद हैं। इस स्कूल की लोकेशन भी बेहद शानदार है।