ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा, बहु ही निकली कातिल आरोपी, नैला पुलिस की कार्यवाही….

जांजगीर-चांपा,20 नवंबर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 14.11.2023 को ग्राम कापन नाला पार में महिला की लास मिली थी जिसकी पहचान गुरुबारी बाई केवट पति बृज राम केवट उम्र 60 वर्ष निवासी कापन का होना पाया पाया गया था। मृतिका के सिर में गंभीर चोट का निशान था, जिसकी सूचना पर चौकी नैला में मर्ग क्रमांक 154/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मृतिका के शव की पोस्ट मार्डम कराया गया। डाक्टर साहब से पोस्ट मार्डम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, जिसमे मृतिका के सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना लेख किए जाने से चौकी नैला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 799/2023 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना/मर्ग जांच दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवम मृतिका के घर के सदस्यों से बारीकी से पूछताछ की गई पता चला की मृतिका गुरुबारी बाई एवं घर की बड़ी बहू छठ बाई केवट के बीच छोटी छोटी बातो को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा की बात सामने आई।

विवेचना दौरान मामले के संदेही छठ बाई केवट को घटना के संबध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताई की मृतिका सास गुरुबारी बाई छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा कर हर बात पर ताने मारती थी जिससे त्रस्त होकर दिनांक 14.11.23 को सवेरे जब सास सौच के लिए नाला तरफ गई थी तभी पीछे से जाकर उसके सिर में डंडा एवं लोहे का बट्टा से मार कर हत्या करना बताई, मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से बांस का डंडा एवम लोहे का बट्टा बरामद किया गया है।

आरोपी छठ बाई केवट निवासी ग्राम कापन चौकी नैला के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 19.11.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला सहायक उप निरीक्षक रामखिलावन साहू प्रधान आरक्षक रुद्र नारायण कश्यप महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे आरक्षक जितेश राजपूत संतोष प्रधान महिला आरक्षक रुक्मणी कंवर एवं चौकी नैला स्टाफ का योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]