बिलासपुर बना अंडर 14 विजेता अंडर 14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23)

विनीत चौहान। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसका फाइनल मैच कांकेर के मैदान में बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइन के मध्य खेला गया।

जिसमें आज तीसरे दिन बिलासपुर ने प्लेट कंबाइंड को 7 विकेट से हराकर अंडर 14 का खिताब अपने नाम किया ।

प्लेट कंबाइंड द्वारा बिलासपुर को 124 रनों का लक्ष्य दिया गया था , जिसके जवाब में बिलासपुर ने 42.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 126 रन बना लिए ।

बिलासपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंश कोरी ने नाबाद रहते हुए 40 रनों का योगदान दिया और अपने टीम को विजय बनाया।इसके अलावा हर्ष कुमार ने 36 रन एवं चेतन कुमार ने 21 रनों का योगदान दिया।

प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए लोकेश यादव को दो विकेट प्राप्त हुआ।

बिलासपुर द्वारा सभी मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जिसमें बिलासपुर के बल्लेबाज आयुष तोड़ेकर ने अंडर 14 प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ी बने और कुल 5 मैचों में 4 अर्ध शतक के साथ 329 रन बनाएं।। वही गेंदबाज में उत्कृष्ट तिवारी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 40 विकेट और आयानवीर सिंह भाटिया ने 20 विकेट प्राप्त किए।

मैच के निर्णायक नितिन कथवार और पंकज नायडू स्कोरर महेंद्र साहू, टीम के कोच सुशांत शुक्ला, आनंद तलवार और सोनल वैष्णव है।

बिलासपुर अंडर 14 टीम को अंडर 14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला ,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह,अभ्युदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, जाकिर हुसैन, नंद गिरीश कुमार और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिए।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया