5 बजे तक 67.34% वोटिंग, नक्सलियों के IED ब्लास्ट में ITBP का जवान शहीद, सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में

रायपुर,17 नवंबर । छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। हालांकि जो लोग मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद हैं वो वोट डाल सकेंगे, अन्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय नियत था। दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34% मतदान दर्ज किया गया।सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद नक्सल प्रभावित गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर ITBP का जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया है।

देखिये 5 बजे तक के वोटिंग के जिलेवार आंकड़े

बालोद- 77.67
बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70
बलरामपुर- 67.95
बेमेतरा – 72.92
बिलासपुर – 61.43
धमतरी – 79.89
दुर्ग – 65.07
गरियाबंद- 71.13
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20
जांजगीर-चांपा- 65.57
जशपुर- 71.41
कोरबा – 71.62
कोरिया- 73.56
महासमुंद- 70.07
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79
मुंगेली- 57.78
रायगढ़- 71.84
रायपुर- 57.53
सक्ति – 63.82
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66
सूरजपुर- 66.36
सरगुजा- 67.71