Ind Vs Nz : न्यूजीलैंड पर बरपा शमी का कहर, फइनल में पहुंची टीम इंडिया

मुंबई । भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के धुआंधार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्‍य रखा है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। भारत 12 साल बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंच गया है।

वानखेड़े स्टेडियम में आज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने कीवी की बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया। 398 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम आखरी ओवर की आखरी बॉल में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए।

30 रन पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा। मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉन्वे को आउट किया। उन्होंने 15 गेंद में 13 रन बनाए। लोकेश राहुल ने उनका कैच पकड़ा। 39 रन पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। रचिन रवींद्र 22 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। 39 रन पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा । रचिन रवींद्र 22 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए।

मोहम्मद शमी ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। डेरिल मिचेल ने 85 गेंद में अपना शतक पूरा किया। 220 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा। केन विलियम्सन 73 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। मोहम्मद शमी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। उन्होंने विलियम्सन के बाद लाथम को पवेलियन भेजा। लाथम ने दो गेंदों का सामना किया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। वह 33 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। 298 रन पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा। मार्क चैपमैन पांच गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।

306 रन पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा। डेरिल मिचेल 119 गेंद में 134 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने नौ चौके और सात छक्के लगाए। मोहम्मद शमी ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इस मैच में यह शमी की पांचवीं सफलता है। 319 रन पर न्यूजीलैंड के आठ विकेट गिर चुके थे। मिचेल सैंटनर नौ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]