मतदाता जागरूकता अंतर्गत पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर किया जा रहा है मतदान के लिए प्रेरित

पीला चावल भेंटकर अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान के लिए किया गया आमंत्रित

महिला समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं आकर्षक रंगोली का किया गया निर्माण

गरियाबंद 15 नवम्बर 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिलेवासियों को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लोगों को पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पीला चावल भेंटकर आगामी 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र में जाकर वोट डालने के लिए आमंत्रित किया गया। मतदाता जागरूकता के विशेष अभियान में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। साथ ही अपने मत का अवश्यक उपयोग करने के लिए स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महिला समूहों के सदस्यों ने भी गांव-गांव के घरों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही मतदाता जगरूकता रैली एवं आकर्षक रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर भी मतदान का संदेश दिया।


इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गये। लोगों को बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सुगम मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुनिश्चित की गई है। मतदान की समुचित व्यवस्था की जानकारी देते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की गई। लोगों को बिना डर, भय एवं दबाव के निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।