बिलासपुर,24फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार) : बिलासपुर रेंज साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से लोगों को अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर 14.25 लाख रुपये की ठगी की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रामकृपाल साहू और जितेंद्र अग्रवाल ने व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों को जोड़कर उन्हें शेयर ट्रेडिंग एप में निवेश करने के लिए उकसाया था। इसके बाद उन्होंने पीड़ितों से रुपये हासिल किए और उन्हें अपने साथियों के साथ बांट लिया।
ये भी पढ़ें : जांजगीर : KSK पॉवर प्लांट में काम करने वाले माली की हार्टअटैक से मौत
पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था।
बिलासपुर पुलिस ने लोगों को साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि लोगों को अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स से सावधान रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।