कचहरी चौक जांजगीर में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता युवा उत्सव का हुआ आयोजन

रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

जांजगीर-चांपा 9 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जांजगीर के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक परिसर में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल 10 रंगोली टीम 37 लोगों ने सहभागिता की। जिसमें आईसीडीएस के सुपर वॉरियर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं टीसीएल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। एनसीसी के कैंडिडेट्स ने स्वीप के मतदाता जागरूकता का मानव श्रृंखला बनाई तथा स्वीप से संबंधित नारों के साथ समूह गीत एवं ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ का नारे लगाये गये। इसके साथ ही शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वीप गतिविधियों से संबंधित मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगायी गयी।

कार्यक्रम में नगर पालिका जांजगीर-नैला सीएमओ श्री चंदन शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्रो. श्री बी के पटेल, श्री गजेंद्र जायसवाल, स्वीप जिला महिला आईकन सुश्री अमीता श्रीवास, प्रो. डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा नागरिक गण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]