बाज़ार की छोटी बड़ी दुकानों में मतदाता जागरूकता के लगाए गए स्टीकर व पोस्टर
गरियाबंद 09 नवम्बर 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने तिरंगा चौक के आस पास बाज़ार स्थल पहुँच कर नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान, निष्पक्ष व भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त मतदान की अपील की। साथ ही मतदान के दिन दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान हेतु अवकाश प्रदान करने को भी कहा। चुनई तिहार 2023 में आयोजित यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शहरी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीईओ श्रीमती यादव के साथ मतदाता मित्र/संकल्प दूत द्वारा बाजार के दुकानों पर पहुंचकर जागरूकता संबंधी स्टीकर व पोस्टर भी लगाया गया। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर भीड़भाड़ होने वाली मिठाई दुकानों, ज्वेलरी दुकानों, फैंसी सजावटी दुकानों, गुपचुप चाट चौपाटी में आये नागरिकों एवं व्यापारियों के द्वारा मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान जनपद पंचायत गरियाबंद सीईओ श्रीमती पदमिनी हरदेल, सीएमओ आशीष तिवारी, डीपीएम पतंजलि मिश्र, डीपीएम आशीष सिंह, के नागेश सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत जनपद पंचायत, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित होकर लोगो को जागरूक किया गया। दुकानों के साथ साथ बस व ऑटो में भी जागरूकता के स्टीकर चिपका कर मतदान हेतु अपील की गई। शत प्रतिशत मतदान का संकल्प गरियाबंद के जन जन तक पहुँच रहा है।
[metaslider id="347522"]