CM भूपेश बघेल का बड़ा आरोप : ‘महिलाओं को महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा रही है BJP’

प्रदेश के बस्तर संभाग में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद अब 17 नवंबर को बचे हुए 70 सीटों पर मतदान होना है। बस्तर संभाग में हुए पहले चरण में 70 प्रतिशत मतदान हुआ। अब दूसरे चरणों के मतदान के लिए बीजेपी कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने प्रचार पर पूरी ताकत झोक दी है।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। बीजेपी ने इसे मोदी की गारंटी कहा है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने पात्र महिलाओं के लिए फॉर्म जारी किया है।

जिसके लेकर अब राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। मामले को लेकर निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के वादे से महिलाएं प्रभावित नहीं होगी। हमनें सभी वादों में महिलाओं को राहत दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]