निर्वाचन कार्यो को सकारात्मक माहौल में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें – कलेक्टर
गरियाबंद 08 नवम्बर 2023 I विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी के बारे में पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है।
निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्यों एवं दायित्वों का समुचित जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की चूक न हो, जिससे की अधिकारी – कर्मचारी निर्बाध रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सकारात्मक माहौल में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी के समय मतदान दल के अधिकारियों के साथ मधुर एवं आत्मीय व्यवहार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतरीन कार्यों के संपादन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, विधानसभा क्षेत्र-54 राजिम के रिटर्निंग ऑफिसर धनंजय नेताम, बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र – 55 के रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री अर्पिता पाठक, मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा सहित मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि मतदान दल के सदस्यों का ड्îूटी आदेश देखकर, सत्यापन करके ही उन्हें मतदान सामग्री दी जाये। उन्होंने मतदान सामग्री में वीवीपेट, ईवीएम, रिज़र्व ईवीएम, वीवीपेट बैटरी बस्ता आदि सामग्री सूची सहित दी जाये तथा मिलान करके वापस सामग्री ली जाये। मतदान दलों को वितरण की जाने वाली सामग्री के विषय स्पष्ट जानकारी नाम सहित होना चाहिए। इसके साथ ही आपसी समन्वय से इस महत्वपूर्ण कार्य का संपादन करना चाहिए। मतदान सामग्री वितरण दल में सात सदस्य रहेंगे। सभी सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन धैर्य पूर्वक करें।
उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण एवं वापसी के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण समुचित एवं सही तरीके से होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समुचित एवं सही तरीके से सामग्री वितरण पर ही मतदान की सफलता निर्भर करेगा। सामग्री वितरण एवं वापसी के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को सभी सामग्रियों के बारे में भलि-भाँति जानकारी होनी चाहिए। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुजांइश बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। इसलिए निर्वाचन संबंधी सभी कार्य को विशेष सावधानी एवं पूरी सतर्कता के साथ किया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा भी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
[metaslider id="347522"]