KORBA NEWS : तालाब में तैरता उदबिलाव बना लोगों के लिए कौतूहल का विषय

कोरबा, 6 नवम्बर। शहर के रामपुर क्षेत्र में उस समय लोगों की भीड़ लग गई जब तालाब में विलुप्त होने के कगार पर आ चुके उदबिलाव को देखा गया। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

रेस्क्यू दल की सहायता से उदबिलाव को पानी से बाहर निकाला गया फिर उसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पशु चिकित्सक से उसके स्वास्थ्य की जांच कराई गई, फिर उसे उसके सुरक्षित रहवास स्थान पर छोड़ दिया गया।

बताना होगा कि जैव विविधता से भरे जंगल किंग कोबरा, उड़न गिलहरी के अलावा उदबिलाव की संख्या लगातार कम हो रही है। विलुप्त हो रहे इन जीवों के संरक्षण के दिशा कारगर कदम उठाने की जरूरत है। बहरहाल तालाब में तैरते उदविलाव के संबंध में माना जा रहा है कि शिकार की तालाश में तालाब में उतर गया होगा।