कार्य में मद्यपान कर उपस्थित तीन मतदान कार्मिक निलंबित

कोण्डागांव,06 नवंबर । कार्य में मद्यपान कर उपस्थित तीन मतदान कार्मिकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने निलंबित कर दिया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् मतदान कार्मिक के रूप में दायित्वों के निर्वहन के लिए मतदान केन्द्र हेतु रवानगी के दौरान 6 नवंबर को प्रधान अध्यापक नारायण सिंह मंडावी, प्रधान पाठक देवेन्द्र कुमार नेताम व सहायक शिक्षक टी (एलबी) चरणनसिंह मरकाम मद्यपान कर उपस्थित थे। उनका सामग्री वितरण स्थल में उपस्थित डॉक्टरों की टीम से मुलायजा कराया गया, जिसमें उक्त कर्मचारियों के मद्यपान किये जाने की पुष्टि की गई। 

मतदान कार्मिकों की इस अनुशासनहीनता तथा निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता दिखाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 (1) (2) (3) के उलंघन के फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 की धारा 9 (1) (क) के अंतर्गत दण्डनीय पाते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]