छत्तीसगढ़ : मतदान से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, कई जवान घायल

कांकेर।  छत्तीसगढ़ में कल होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने रेंगावही में IED ब्लास्ट किया है। आईईडी की चपेट में आने से 2 जवानों की घायल होने की खबर है।  ASP प्रशांत सुक्ला ने इस घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने छोटे बेटिया थाना क्षेत्र में रेंगावही धान खरीदी केंद्र के पास IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये है।

आपको बता दें इससे पहले नक्सलियों ने आज सुबह बैनर-पर्चा जारी कर चुनाव बहिस्कार करने की बात कही थी, जिसमें 2 कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है।