देर रात एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने किया अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और नाकेबंदी पाईंट का निरीक्षण, मातहतों को दिये जांच के संबंध में आवश्यक निर्देश

रायगढ़, 2 नवम्बर । विधानसभा आम चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष सम्पन्न कराने प्रशासन व पुलिस की तैयारियां पूर्ण है । अधिकारीगण चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है, स्वयं फिल्ड पर मातहतों के साथ SST/FST एवं पुलिस टीम, जांच एजेसियों के कार्यों को चेक किया जा रहा है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार स्वयं तथा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण प्रतिदिन एसएसटी चेकिंग प्वाइंट सहित शहर एवं आऊटर मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 01/11/2023 की रात्रि एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा थाना चक्रधरनगर एवं जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत स्थापित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट/बेरियर एवं नाकेबंदी पाईंट- बड़माल, एकताल , सकरबोगा, बेलरिया, भुईयांपानी, लारा, कठली, सूरजगढ़ जाकर चेक किया गया और मातहतों को किसी भी स्थिति में चेक पाइंट छोड़कर अन्यत्र नहीं जाने के निर्देश दिये । चेक पोस्ट पर लगे कर्मचारियों को शालीनता से तसल्ली पूर्वक जांच करने और विवाद से बचने और ऐसी परिस्थितियों पर अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट/बेरियर एवं नाकेबंदी पाईंट चेक दौरान एडिशनल एसपी संजय महादेवा के साथ निरीक्षक प्रशांत राव और निरीक्षक रामकिंकर यादव साथ थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]