CG News :मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत

शत प्रतिशत मतदान करने जिले में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

करवाचौथ पर महिलाओं ने मेहंदी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

स्व-सहायता समूह की महिलायें कर रही मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित

जांजगीर चांपा 2 नवंबर 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में “कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन” की थीम के साथ स्वीप अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत नवागढ़ के खोखरा क्लस्टर में बिहान की दीदियों द्वारा करवाचौथ पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के थीम पर मेहंदी लगाकर मतदान करने हेतु संदेश दिया।

इसी प्रकार शासकीय एम एम आर पीजी महाविद्यालय चांपा, नवीन शासकीय महाविद्याल नवागढ़ और लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा महाविद्यालय बलौदा के छात्राध्यापकों द्वारा तात्कालीन-भाषण, नारा- लेखन एवं वाचन’, रंगोली, निबंध-लेखन एवं ‘चित्रकला’ आदि विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया इसके अलावा जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत खोखरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता तथा रैली का आयोजन, कोटमी सोनार मे महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत बिर्रा कलस्टर में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु बिहान समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ, ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, अकलतरा के ग्राम पंचायत तिलाई में महिला समूहों द्वारा वोट डालने और शपथ ग्रहण का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।