SA vs NZ: क्रिकेट विश्वकप की 6ठीं सबसे बड़ी जीत, अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा

ODI World Cup 2023 SA vs NZ. वनडे विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड का जबरदस्त मैच खेला गया है और अफ्रीकी टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। यह वनडे वर्ल्डकप का 32वां मैच रहा।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट टेबल पर नंबर 1 पर पहुंच गई है। वनडे विश्वकप की यह 6ठीं सबसे बड़ी जीत भी है।

कैसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्डकप में लगातार हाई स्कोर खड़ा कर रही है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही सिलसिला जारी रहा। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली। कप्तान टेंबा बवूमा ने 28 गेंद पर 24 रन बनाए। तीसरे नंबर के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने 118 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्कों के दम पर 133 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने भी सिर्फ 30 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। एडन मार्करम 6 रनों पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट और टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किया।