जांजगीर-चांपा, 1 नवम्बर । जिला एवं सत्र न्यायालय ने हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि गली में पानी निकासी को लेकर दो भाइयों में आपसी विवाद हुआ था.
इस दौरान सगे बड़े भाई को भाई ने ही मौत के घाट उतारा था. यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिसौद की है. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी ने हत्यारे भाई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
जानकारी के मुताबिक, 2022 में बड़े भाई दिलेराम साहू करहुवा (रपली) के सिर पर छोटे भाई दिलहरण ने ताबड़तोड़ वार किया था. हत्या कर घटना की सूचना फोन से सरपंच पति को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आज कोर्ट ने आरोपी दिलहरण साहू को आजीवन कारावास सहित 25 हजार रुपए रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]